IPL 2020 Qualifier 1: MI vs DC | Playing XI | MI Playing XI | DC Playing XI | वनइंडिया हिंदी

2020-11-05 57

Mumbai Indians and Delhi Capitals square off for the third time this season, this time for IPL 2020 Qualifier 1 at the Dubai International Cricket Stadium. The Rohit Sharma side won both their encounters against the Shreyas Iyer-led DC in the league stages. Hence, it will not be a surprise if MI come into the game as the favourites.

दिल्ली की टीम 2012 और पिछले साल प्लेऑफ में हारकर बाहर हुई थी। इस बार दिल्ली क्वालीफायर खेलेगी जिसमें उनका मुकाबला मुंबई से होगा ऐसे में पहला मैच हारने के बाद टीम के पास फाइनल में जाने का दूसरा मौका मिलेगा। बैंगलोर को एलिमिनेटर में हैदराबाद के खिलाफ खेलना है जहां जीत के बाद ही टीम आगे बढ़ेगी। प्वॉइंट्स टेबल में नंबर एक और दो पर रहने वाली मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2020 का पहला क्वलिफायर मैच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुरुवार 5 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

#IPL2020 #MIvsDC #Qualifier1